न्यूज डेस्क
पिछले कुछ समय से लोकतंत्र के चौथे खंभे पर लगातार सवाल उठ रहा है। पत्रकारिता सवालों के घेरे में है। यदि यह कहें कि पत्रकारों की विश्वसनीयता खतरे में है तो गलत नहीं होगा। इस बीच साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी पत्रकारों के निष्पक्ष होने की अपील करते हुए कहा कि मीडिया घरानों को निष्पक्ष होकर सच्चाई को पूरी तरह सामने लाना चाहिए जो देश के लिए हितकारी साबित हो।
सुपरस्टार रजनीकांत ने यह बातें चेन्नई में तमिल पत्रिका ‘तुगलक’ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों को स्व. चो एस रामास्वामी की तरह होना चाहिए, जिन्होंने दशकों तक प्रकाशक का प्रबंधन किया, जो राष्ट्र की जरूरत है। मालूम हो कि रामास्वामी तुगलक के संस्थापक थे।
यह भी पढ़ें : …तो क्या इस साल भारत का दौरा करेंगे इमरान खान
यह भी पढ़ें : बाबुल का राहुल पर तंज, कहा-गांधी को इटैलियन, तो लेफ्ट को…
अभिनेता ने कहा कि वर्तमान में समय, राजनीति और समाज खराब हो रहे हैं। ऐसे हालात में लोगों के प्रति मीडिया की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कुछ टेलीविजन चैनलों का कुछ राजनीतिक दलों के प्रति झुकाव है। मीडिया, आलोचक और पत्रकारों को निष्पक्ष होकर सच दिखाना चाहिए और यही जनता और देश के लिए हितकारी साबित होगा।
सच्ची खबरों को दूध और फर्जी रिपोर्टिंग को पानी करार देते हुए रजनीकांत ने कहा कि कहा कि कुछ लोग दोनों को मिला देते हैं और लोगों के लिए इसे पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सिर्फ एक पत्रकार ही बता सकता है कि कौन सा हिस्सा दूध है और कौन सा पानी।
फिलहाल ऐसी चर्चा है कि रजनीकांत अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :लालू के विधायक ने नीतीश की तारीफ में क्या कहा
यह भी पढ़ें :संत पर क्यों भड़के सीएम येदियुरप्पा