न्यूज़ डेस्क
इंडियन रेलवे ने मंगलवार यानी 14 जनवरी 2020 कई कारणों के चलते ट्रेने निरस्त कर दी हैं। इनमें मेल एक्सप्रेस, सुपर फ़ास्ट और पैसेंजर गाड़ियों के अलावा कुछ मुख्य ट्रेने भी रद्द की हैं। रेलवे की तरफ से सुबह आठ बजे तक करीब 304 ट्रेनों को पूरी तरफ से रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई गाड़ियों के रूट में भी बदलाव कर दिया गया है।
वहीं, कुछ ट्रेनें अपने तय समय से कुछ घंटे देरी से चल रही हैं। इसलिए अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि कहीं आपकी गाडी कैंसिल या लेट तो नहीं है।
इसके साथ ही रेलवे ने विभिन्न कारणों से 18 गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए हैं। आप कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं।