न्यूज डेस्क
जेएनयू में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन कंपनियों को नोटिस जारी किया है। जिन तीन कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है उनमें एप्पल, वॉट्सएप और गूगल शामिल हैं। दरअसल जेएनयू के तीन शिक्षकों ने देता सरंक्षित करने की मांग के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
इस संबंध में हाईकोर्ट ने तीनो कंपनियों को पांच जनवरी को जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा से संबंधित प्रासंगिक डेटा को संरक्षित करने के लिए कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब मंगलवार को होगी।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंसा से संबंधित सभी वीडियोज को संरक्षित करने की मांग की गई थी। इसे साथ ही दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में बताया कि हिंसा के सीसीटीवी फुटेज के लिए विश्वविद्यालय को पहले ही कहा जा चुका है। लेकिन उनका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
हाईकोर्ट ने एप्पल कंपनी और वॉट्सएप से कहा है कि लोगों के बीच हुई चैट के साथ ही जो बातचीत हुई उसको संरक्षित रखा जाए। इससे हिंसा से संबंधित अहम सुराग मिल सकते हैं। साथ ही वीडियोज और अन्य रिकॉर्डिंग को भी संरक्षित करने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं।
गौरतलब है कि पांच जनवरी को जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा में कई छात्र घायल हो गए थे। इसके बाद से ही इस घटना का पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों शुरू हो गए। इसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया और इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया। अब एसआईटी इस मामले में आरोपी छात्रों से पूछताछ शुरू करने जा रही है।
एसआईटी इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी। इससे पहले हिंसा के संबंध में एसआईटी ने नौ छात्रों का फोटो जारी कर उन पर हिंसा का आरोप लगा कर पूछताछ के लिए तलब करने की बात कही थी।