न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महाराष्ट्र के महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज से करने वाली पुस्तक ‘आज के शिवाजी-नरेंद्र मोदी’ पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। सत्ता से बाहर हो चुकी बीजेपी के लिए यह पुस्तक राज्य में सिरदर्द साबित हो रही है।
वहीं, सत्ताधारी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने इस पुस्तक पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी से जवाब मांगा है। तीनों दलों ने विपक्षी बीजेपी पर शिवाजी का अपमान करने का आरोप लगाया है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी विधायक शिवेंद्रराजे भोसले और बीजेपी सांसद संभाजी राजे भोसले से पूछा है कि क्या उन्हें यह पुस्तक स्वीकार है? वहीं बीजेपी इस पुस्तक के सामने आने के बाद बैकफुट पर आ गई है।
बीजेपी विधायक और प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने कहा कि शिवाजी महाराज की किसी से तुलना नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के बाद मोदी ने रायगढ किले पर जाकर शिवाजी महाराज का आशीर्वाद लिया था। वह शिवाजी को अपना गुरु मानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यह पसंद नहीं आएगा।
एनसीपी नेता और राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विश्व में दूसरा कोई भी छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं हो सकता। कांग्रेस के पूर्व सांसद राजीव सातव ने कहा कि इस पुस्तक के जरिए बीजेपी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है।
बता दें कि इस पुस्तक को दिल्ली बीजेपी के नेता जयभगवान गोयल ने लिखा है। रविवार को दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में धार्मिक, सांस्कृतिक सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में इस किताब का विमोचन किया गया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रभारी श्याम जाजू और पूर्व सांसद महेश गिरी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।