न्यूज़ डेस्क
यूक्रेन के हुए विमान हादसे की जिम्मेदारी ईरान ने ले ली है। ईरान ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मानवीय भूल की वजह से उसने अपने ही विमान को मार गिराया। जबकि इससे पहले ईरान ने बताया था कि विमान में किसी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। बता दें कि इस विमान हादसे में 176 यात्रियों की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को एक बोइंग प्लेन ईरान में क्रैश कर गया था। इस विमान में सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें सबसे अधिक यात्री (82) ईरान के ही थे। ईरान के 82 लोगों के साथ 63 कनाडाई, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफनागिस्तान के 4, जर्मनी के 3 और यूके के 3 लोग सवार थे।
इस घटना का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि आसमान में रोशनी नजर आ रही है। फिर अचानक इसमें विस्फोट होता है। वीडियो में एक बिल्डिंग भी दिख रही है जोकि, तेहरान के पारंद इलाके में है। वहीं, अब इस बात का दावा कर रहा है कि ईरान ने गलती से इस विमान पर निशाना बनाया।
हालांकि, इससे पहले कनाडा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी यह दावा किया था कि इस विमान पर ईरान ने गलती से हमला किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि इस बात के सुबूत हैं कि ईरानी मिसाइल ने यूक्रेन के यात्री विमान को गलती से मार गिराया था।