Monday - 28 October 2024 - 9:32 PM

कन्नौज भीषण बस हादसा, पीएम मोदी ने जताया दुःख

न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीती देर रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां के जीटी रोड छिबरामऊ के पास एक डबल डेकर बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। इससे बस में बैठे करीब 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गये। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख जताया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

इससे पहले घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए हर तरह की मदद की जाएगी। साथ ही उन्होंने घायलों को 50 हजार रूपये और मृतकों के परिजनों को दो रूपये मुआवजे का ऐलान भी किया है।

साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि घटना शुक्रवार देर रात को हुई। बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी। तभी अचानक बस और ट्रक की आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में भीषण आग लग गई जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं, इस घटना पर कन्नौज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बस में करीब 43 लोग सवार थे। हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि बस फर्रुखाबाद की थी। 26 यात्री गुरसहायगंज और 17 यात्री छिबरामऊ से सवार हुए थे। बस में आग लगने के बाद यात्री भागने में असमर्थ थे।

जबकि कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि 25 यात्रियों को बचाया गया है। इनमें से 12 को उपचार के लिए तिरवा मेडिकल कॉलेज और 11 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि दो यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे, जिन्हें घर भेज दिया गया। आईजी ने कहा कि 18 से 20 यात्री लापता हैं। हो सकता है कि उनकी मौत हो गई हो, लेकिन यह अभी निश्चित नहीं है।

उन्होंने कहा कि आग लगने से शव काफी अधिक जल गए हैं। उनकी हड्डियां बिखरी हुई हैं। कितने लोगों की मौत हुई है, ये डीएनए टेस्ट के बाद ही पता चल पायेगा। आईजी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बस में आठ से दस लोगों के शव हैं, लेकिन बस को काफी नुकसान हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com