न्यूज डेस्क
प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ सबसे मुखर विपक्षी नेता के तौर पर उभरी हैं। बात चाहे कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की हो या फिर सीएए के विरेाध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए पीड़ितों से मिलने की प्रियंका हर मौके पर योगी सरकार और अन्य विपक्षी दलों पर भारी पड़ रही हैं।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi ने आज बनारस के संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में दर्शन किए। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। सामाजिक उत्थान में संत शिरोमणि रविदास जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। pic.twitter.com/me0hOTL18q
— Congress (@INCIndia) January 10, 2020
मिशन 2022 के लिए कांग्रेस की जमीन तैयार कर रही पार्टी महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी सूबे में लगातार सक्रिय हैं। इस दौरान वे लखनऊ से लेकर पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में लगातार दौरे कर रही हैं। इसके तहत प्रियंका गांधी आज पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची हैं।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi ने बनारस के पंचगंगा घाट स्थित श्रीमठ में पूजा-अर्चना कर देश में शांति एवं समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/EnPF4NzO6p
— Congress (@INCIndia) January 10, 2020
नागरकिता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर यूपी में हुए विरोध प्रदर्शन में यूपी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों से प्रियंका गांधी मुलाकात कर रही हैं। इस कड़ी में प्रियंका गांधी आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची। यहां वो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात की।
Smt. @priyankagandhi interacts with students of BHU & civil society members in Varanasi. pic.twitter.com/ugpskqCUOI
— Congress (@INCIndia) January 10, 2020
इससे पहले प्रियंका गांधी ने वाराणसी के राजघाट स्थित रविदास मंदिर में दर्शन और पूजा की। इसके बाद रविदास मंदिर पर ही सीएए के विरोध में गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करेंगी, जिन्हें हाल ही में जमानत मिली है।
इस दौरान वाराणसी के संपूर्णानंद सांस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में जीते प्रत्याशियों से भी प्रियंका गांधी मिलींं। बता दें कि इस सांस्कृत विश्वविद्यालय के चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने जीत दर्ज की है।