न्यूज़ डेस्क
साल 2012 दिसम्बर में हुए चर्चित निर्भया गैंग रेप केस में आरोपी मुकेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर किया है। मुकेश के वकील वृंदा ग्रोवर ने गुरुवार शाम को याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की। इससे पहले एक अन्य आरोपी विनय ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी।
इस बीच आरोपी विनय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सहित सभी अदालतों ने मीडिया और नेताओं के दबाव में आकर उसे दोषी ठहराया है। गरीब होने की वजह से उसे मौत की सजा सुनाई गई। जबकि जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा ने नृशंस और अकारण हत्या की थी, लेकिन उसे सिर्फ उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
बता दें कि निर्भया मामले में चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी पर लटकाया जाएगा, लेकिन दोषी इस कोशिश में हैं कि उन्हें मिलने वाली फांसी की सजा में और देरी होती जाए। दोषी मुकेश सिंह और विनय कुमार शर्मा की ओर से गुरुवार को इसी सिलसिले में ही याचिका दायर की गई है।
क्या है क्यूरेटिव पिटीशन
क्यूरेटिव पिटीशन पुनर्विचार याचिका से अलग होता है। इसमें पूरे केस में उन मुद्दों को देखा जाता है जिसमें उन्हें लगता है कि इन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। अगर कोर्ट जरूरी समझता है तो इस पर सुनवाई कर सकता है, नहीं तो याचिका खारिज हो सकती है।