Thursday - 31 October 2024 - 1:21 PM

सैफई महोत्‍सव के जैसा होगा गोरखपुर महोत्‍सव, लगेगा सितारों का जमावड़ा

न्‍यूज डेस्‍क

समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सैफई महोत्‍सव की काफी चर्चा होती थी और विपक्ष में बैठी बीजेपी इसे पैसे की बर्बादी कहती थी। हालांकि अब जब यूपी में बीजेपी की सरकार बन गई है तो सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ सैफई महोत्‍सव शुरू करने वाले मुलायम सिंह यादव की राह पर चल निकले हैं।

दरअसल, सीएम योगी के कर्मस्‍थली गोरखपुर में सैफई महोत्‍सव के तर्ज पर तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव शुरू होने जा रहा है, जहां देश-विदेश के नामी चेहरों के साथ बॉलीवुड के चर्चित लोगों जमावड़ा लगेगा। साथ ही कई दिग्गज सितारे अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि गोरखपुर में 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले महोत्सव को उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। महोत्सव का आगाज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी तो समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। गोरखपुर में तीन दिनों तक चलने वाले महोत्‍सव में सुरीले गीत सुनने को मिलेगा तो भोजपुरी लोकगीतों से माटी की सोंधी खुशबू भी बिखरेगी।

खबरों की माने तो गोरखपुर महोत्सव में इस बार बालीवुड के गायक सोनू निगम, अल्का याज्ञनिक और अनुराधा पौडवाल अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगी तो हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव लोगों को हसाएंगे। इसके अलावा भोजपुरी कलाकार भरत शर्मा ‘व्यास’ अपनी प्रस्तुति देंगे। नेहा बनर्जी कत्थक नृत्य और दशावतार पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे। वहीं, भोजपुरी स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा लिखी गई कविता का पाठ करेंगे।

इसके अलावा गोरखपुर महोत्सव इस बार कई मायने में खास होगा। महोत्सव की छटा जमीन से लेकर आसमां तक बिखरेगी। 11 से 13 जनवरी तक महोत्सव में रोमांच, उमंग, उत्साह के साथ जायके का भी लुत्फ मिलेगा। महोत्सव में आने वाले लोग लजीज व्यंजनों का भी आनन्द उठा सकेंगे। पूर्वांचली भोजन की पहचान लिट्टी चोखा के साथ ही साउथ इंडियन, कांटीनेंटल, चाइनीज और पंजाबी तड़के का स्वाद लोग चख सकेंगे।

पिछले साल की तुलना में इस बार मंच बड़ा और भव्य बनाया जा रहा है। मंच से जुड़ा आठ मीटर का टी बनाया गया है जिस पर बॉलीवुड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दिव्यांग बच्‍चे साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद महोत्सव का शुभारंभ होगा।

महोत्सव के डाग शो रिंग में इस बार लेडिज व बेबी हैंडलर को भी उतारने की तैयारी चल रही है। आयोजक पशुपालन विभाग का मानना है कि महिलाओं व बच्‍चों का घर के पालतू श्वान से लगाव अधिक होता है। ऐसे में वह ङ्क्षरग में उसके साथ उतरेंगे तो श्वान बेहतर प्रदर्शन करेगा।

गत वर्ष महोत्सव के डाग शो में 120 श्वान ने अपनी प्रस्तुति दी थी। इस बार अभी तक 50 से अधिक का पंजीयन हो चुका है। पंजीयन के लिए 11 जनवरी तक का समय है। 12 जनवरी को शो का आयोजन होगा। केनेल क्लब आफ इंडिया (केसीआई) के पैटर्न पर आयोजित होने वाले शो के लिए अभी जज फाइनल नहीं हो सके हैं। प्रयागराज या कानपुर से उन्हें बुलाया जाएगा।

शो में हर नस्ल के लिए अलग प्रतियोगिता होगी। इसमें शरीर की सुंदरता के अलावा नस्ल से संबंधित सभी गुणों का परीक्षण होगा।  शो संयोजक डा.संजय श्रीवास्तव ने बताया कि डाग शो में प्रतिभाग करने के लिए सदर, खोराबार, चरगांवा व गोरखनाथ पशु चिकित्सालय में पंजीयन हो रहा है।

गत वर्ष 14 नस्ल के डाग शामिल हुए थे। इसमें जर्मन शेफर्ड, डाबरमैन, राकविलर, नेपोलियन मैस्टिफ, सेंट बर्नार्ड, पामेलियन, स्पिट्ज, बॉक्सर, ग्रेडडेन व लैब्राडोर नस्ल के श्वान शामिल थे।

महोत्सव के लिए दो दिन शेष रह गए हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। यहां तक कि बुधवार को बारिश के बावजूद महोत्सव का मंच व विभिन्न विभागों के स्टाल बनाने को लेकर काम चलता रहा।

महोत्सव पंडाल में सामान्य लोगों के प्रवेश के लिए दो गेट बनाए जा रहे हैं। वीवीआइपी व वीआइपी के लिए एक-एक गेट बनाए जा रहे हैं। दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य लोग खड़े होकर महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे।

बताते चले कि कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए सरकार की ओर से सरकारी खर्चें पर महोत्सव मनाने का चलन सपा राज के बाद अब बीजेपी राज में भी जारी है। मुलायम और अखिलेश राज में सैफई महोत्सव में आम जनता का पैसा खर्च किया जाता रहा और अब योगी राज में गोरखपुर महोत्सव में यह खर्च बरकरार है। हालांकि दोनों महोत्सव के आयोजन में काफी अंतर है।

 

 

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com