न्यूज डेस्क
नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी समय से आक्रामक मुद्रा हैं। वह इसके विरोध में लगातार बयान दे रही हैं और तो और अपने राज्य में इसके खिलाफ पैदल मार्च भी निकाल चुकी हैं। फिलहाल सीएए पर मुख्यमंत्री को अपने ही राज्य के कलाकारों से झटका मिला है।
पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी को सीएए के समर्थन में चिट्ठी लिखी है। ये चिट्ठी फिल्म कलाकार, प्रोफेसर और फिल्म मेकर ने लिखी है। चिट्ठी लिखने वालों में अंजना बासू, रणदीप सरकार, राज भौमिक और सौरभ चक्रवर्ती जैसी हस्तियां शामिल हैं।
पीएम मोदी को संबोधित चिट्ठी में लिखा गया है कि हम पश्चिम बंगाल के लोग नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए आपका आभार जताते हैं। पश्चिम बंगाल के लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के लिए केंद्र सरकार के आभारी हैं। विभाजन के वक्त से ही बंगाली समुदाय पीड़ा से गुजर रहा था। दशकों से चली आ रही पीड़ा को खत्म करने के लिए आपका आभार।
यह भी पढ़ें : जेएनयू हिंसा : असहिष्णुता के बारे में सही थे शाहरूख और आमिर
यह भी पढ़ें : नहीं मिला इंसाफ तो गैंगरेप पीड़िता ने लगा ली फांसी
फिलहाल इस चिट्ठी को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। ममता बनर्जी सीएए और एनआरसी का मुखर विरोध करती रही हैं। सात जनवरी को भी उन्होंने कहा था कि वह पहरेदार हैं और अगर कोई लोगों के अधिकार छीनने आएगा, तो उसे इसके लिए उनकी लाश से गुजरना होगा।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लोगों की रक्षा के लिए सबकुछ करेंगी। उन्होंने कहा कि जब तक जरूरी होगा नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी।
मुख्यमंत्री ने यह बातें सुंदरबन के जंगलों के पश्चिमी किनारे पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि, ”हम किसी की दया पर नहीं जीते। मैं किसी को हमारे अधिकार को छीनने नहीं दूंगी।” उन्होंने कहा, ”मैं आपकी पहरेदार हूं, अगर कोई आपके अधिकार छीनने आएगा, तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा।”
यह भी पढ़ें :‘भारत बड़ी मंदी के छोर के बेहद नजदीक’
यह भी पढ़ें :अमेरिका-ईरान तनाव के बीच भारत ने जारी किया अलर्ट