न्यूज डेस्क
अमेरिका और ईरान के बीच तल्ख होते रिश्तों के बीच तेहरान में यूक्रेन के एक यात्री विमान के क्रैस होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस विमान में 180 यात्री सवार थे। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि विमान कैसे क्रैश हुआ।
ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हो गया। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA ने बताया कि बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यूक्रेन जा रहे इस विमान में 180 यात्रियों और चालक दल से सदस्य सवार थे।