न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू के छात्रों का समर्थन करने के लिए कैंपस (JNU) में पहुंची। उन्होंने जेएनयू छात्रों पर हुए हमलें पर पहली बार खुलकर बात की है। इस दौरान दीपिका लगभग 10 मिनट तक वहां रही।
ये भी पढ़े: जानें कैसा रहेगा अंतरिक्ष यात्रियों का सफर, खाने में मिलेगा इडली- हलवा
34 वर्षीय दीपिका ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह जरूरी है कि लोग बदलाव लाने के लिए अपने विचार व्यक्त करें। दीपिका ने कहा, ‘यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डरे नहीं हैं… चाहे हमारी सोच कुछ भी हो, लेकिन मेरे ख्याल से हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, ये अच्छी बात है।’
#WATCH Delhi: Deepika Padukone outside Jawaharlal Nehru University, to support students protesting against #JNUViolence. pic.twitter.com/vS5RNajf1O
— ANI (@ANI) January 7, 2020
बता दें जवाहर लाल नेहरू विस्वविद्यालय में हाल में ही हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 20 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
इन 20 लोगों में JNU अध्यक्ष आइशी घोष का नाम भी है। पुलिस ने ये FIR 4 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह करने को लेकर की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की है।
ये भी पढ़े: यूपी टेट : परीक्षा से पहले चेक कर लें ये चीजें, नहीं तो…