न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि 12 से 16 जनवरी को यहां 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है और इस में विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों के कलाकारों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
ये भी पढ़े: ‘भाजपा की सरकारों में संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा’
ये भी पढ़े: 14 सालों में इन लोगों को लटकाया गया फांसी पर
उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव के उत्सव पर लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य एवं एक्सटेम्पोर की 18 प्रतिस्पर्धी सांस्कृतिक विधाओं एवं 5 गैर प्रतिस्पर्धी विधाओं का आयोजन किया जायेगा।
इस आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा 6,30,00,000-00 रुपये की धनराशि एवं प्रदेश सरकार द्वारा 18,84,83000 रुपये इस प्रकार कुल 25,14,83,000-00 की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
ये भी पढ़े: नरेंद्र मोदी को जिन्ना कौन बता रहा है ?