स्पेशल डेस्क
गुवाहाटी। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच का कुछ हिस्सा गीला होने की वजह से मैच को रद घोषित करना पड़ा।
यह भी पढ़ें :JNU हिंसा: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, यूपी में अलर्ट
सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा। खराब व्यवस्था के चलते भी मुकाबला नहीं हो सका है। टॉस सही समय हुआ था लेकिन इसके बाद बारिश होने लगी और इस वजह से मैच शुरू नहीं हो सका। हालांकि कुछ घंटों बाद बारिश रूक गई लेकिन मैदान को खेलने लायक नहीं बनाया जा सका। इतना ही नहीं पिच को सूखाने के लिए जिन चीजों का प्रयोग किया गया, वो भी सवालों के घेरे में है।
यह भी पढ़ें : क्यों शेयर हो रहा है अमित शाह का पुराना बयान
दरअसल पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर समेत कुछ ऐसी चीजों का प्रयोग किया गया जो बेहद चौंका सकता है। इसे देखकर दर्शक भी काफी हैरान रह गए। इतना ही नहीं हेयर ड्रायर के बाद वैक्यूम क्लीनर से पिच को सुखाने का काम किया गया।
यह भी पढ़ें : JNU विवाद: AMU में तिरंगा यात्रा का ऐलान, विपक्ष हमलावर
इसके बाद स्टीम आयरन (कपड़ों पर जिससे प्रेस की जाती है) से भी मैदान को खेलने लायक बनाने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक पिच पर ढके कवर की दरी फटी हुई थी। इस वजह से पिच में पानी चला गया था। इससे बीसीसीआई पर सवाल उठ रहा है क्योंकि नए स्टेडियम में आधुनिक तकनीक की सुविधाएं होनी चाहिए थीं।’
यह भी पढ़ें : उद्धव सरकार को कौन चला रहा है