स्पेशल डेस्क
गुवाहाटी। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जायेगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि मैच अभी तक शुरू नहीं हो सका है। दरअसल टॉस के फौरन बाद बारिश शुरू हो गई है। इस वजह से मैच शुरू नहीं हो सका है।
Captain @imVkohli has won the toss and elects to bowl first in the 1st @Paytm T20I against Sri Lanka.#INDvSL pic.twitter.com/V2a6ujWHrK
— BCCI (@BCCI) January 5, 2020
UPDATE – It has started to rain here and we will have a delayed start ☹️#INDvSL
— BCCI (@BCCI) January 5, 2020
इसके साथ ही टीम इंडिया नये साल में जीत से शुरुआत करने के लिए पूरा जोर लगा देगी। इस सीरीज में शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते नजर आयेगे। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
यह भी पढ़ें : खतरे में चंद्रशेखर की जान, डॉक्टर ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
2019 में भारत-श्रीलंका का रिकॉर्ड
- टीम इंडिया का टी-20 में प्रदर्शन
- 2019 में 16 टी-20 मैच खेले हैं
- 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की
- 7 मैचों में पराजय झेलनी पड़ी
- श्रीलंका का टी-20 में प्रदर्शन
- 13 टी-20 मैच खेले हैं
- उसे 4 मैचों में जीत दर्ज की है
- जबकि 8 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है
- वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा
गुवाहाटी में बारिश के आसार
रविवार को गुवाहाटी में बारिश की संभावना है, हालांकि शाम को मौसम ठंडा रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे। मुकाबला शाम सात बजे से खेला जायेगा। जहां तक तापमान की बात की जाये तो डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जबकि 88 प्रतिशत रह सकती है लेकिन बारिश की प्रबल संभावना है।
बात अगर दोनों टीमों की जाये तो भारत श्रीलंका के खिलाफ जीत का मजबूत दावेदार है। हाल में ही टीम इंडिया ने टी-20 व वन डे में वेस्टइंडीज को हराया था ऐसे में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ उसका पलड़ा भारी लग रहा है। धवन ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकार फॉर्म और फिटनेस दोनों हासिल की है। दूसरी ओर बुमराह ने लम्बे समय से नेट पर पसीना बहाकर अपनी फिटनेस हासिल की है। अब देखना होगा कि बुमराह पुरानी में लय में कब लौटते हैं।
यह भी पढ़े : देखें VIDEO : PAK गेंदबाज विकेट लेने के बाद क्यों करता है गला काटने का इशारा
काफी समय से खराब बल्लेबाजी के चलते आलोचना झेल रहे ऋषभ पंत पर एक बार फिर सबकी नजरे होगी। हालांकि उन्होंने काफी समय बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पचासा लगाकर खुद को साबित किया था लेकिन एक बार फिर उनकी बल्लेबाज की कड़ी परीक्षा होगी।
यह भी पढ़े- …तो अब TEST क्रिकेट पांच दिन का नहीं होगा
दूसरी ओर श्रीलंका की बात की जाये तो उसकी राह आसान नहीं होगी। लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली श्रीलंका की टीम में बदलाव के दौर से गुजर रही है। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है। टीम में निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा जैसे कुछ धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है लेकिन भारत के मुकाबले उनकी टीम कमजोर है।
यह भी पढ़े- अब इस एक्ट्रेस के लिए धड़का हार्दिक पंड्या का दिल
टीमें (सम्भावित) भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, अविश्का फर्नांडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका, इसुरु उदाना।