न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। शादीशुदा जिंदगी में नोंक-झोंक सुख का प्रतीक माना जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पति-पत्नी के बीच खाने में नमक कम होने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। पति ने अपनी पत्नी को मानसिक रूप से बीमार बताया है। रामकोट इलाके का रहने वाला मुन्ना लाल रेलवे स्टेशन पर साफ- सफाई का काम करता है। उसका अपनी पत्नी के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था।
ये भी पढ़े: UP में पुलिस बन गई सिंघमों का अखाड़ा
ये भी पढ़े: बैरक में दारोगा ने लगाई फांसी, फोन पर पत्नी से कही थी ये बातें…
वहीं गुरुवार की रात खाने में कम नमक को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रामकोट की पत्नी केशकली ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद रामकोट रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।