न्यूज़ डेस्क
पहले अच्छी खबर या बुरी खबर? ठीक है, पहले बुरी खबरें बताते हैं। आपकी गणतंत्र दिवस की छुट्टी रविवार को आ रही है। आपके लिए अफसोस है लेकिन कुछ और बुरी खबरें हैं: 2020 में स्वतंत्रता दिवस, गणपति उत्सव का पहला दिन, दशहरा तथा दीवाली सभी वीकैंड्स पर आ रहे हैं।
अब कुछ अच्छी खबरें। अगले वर्ष कम से कम 7 लंबे वीकैंड्स का मजा उठा सकते हैं। यहां हम आपके लिए लंबे वीकैंड्स की वार्षिक सूची बता रहे हैं।
ये भी पढ़े: हर खेलों के लिए भी चुनौती है ‘2020’
26 जनवरी को रविवार है लेकिन अगले महीने सप्ताह के मध्य में 19 फरवरी बुधवार को आपको शिवाजी जयंती के लिए छुट्टी मिलेगी। अपने बॉस को गुरुवार की छुट्टी देने के लिए मना लें और आप एक जम्बो वीकैंड का मजा उठा सकते हैं क्योंकि 21 फरवरी शुक्रवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी है।
ये भी पढ़े: न्यू ईयर जश्न पर अरेंज की थीं कॉल गर्ल्स, पुलिस पहुंची तो खुले कई चौंकाने वाले राज
अपने बॉस की नजरों में अच्छे बने रहें क्योंकि मार्च में आपको फिर उसके पास जाने की जरूरत पड़ेगी, ताकि एक बार फिर आप विस्तारित वीकैंड का मजा उठा सकें। होली 10 मार्च को है जो मंगलवार पड़ता है तथा सोमवार की छुट्टी लेकर आप 4 दिन का विस्तारित वीकैंड एंज्वाय कर सकते हैं।
अप्रैल में बॉस के साथ मनमुटाव चल रहा है तो भी चिंता न करें। आप आधिकारिक तौर पर एक विस्तारित वीकैंड हासिल करेंगे क्योंकि महावीर जयंती 6 अप्रैल को है जो सोमवार है।
अपनी कैजुअल लीव का इस्तेमाल करते हुए आप पूरे सप्ताह काम से छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। अपनी छुट्टियों को थोड़ा और बढ़ाएं तो आप एक विस्तारित वीकैंड भी हासिल कर सकते हैं क्योंकि आंबेडकर जयंती मंगलवार 14 अप्रैल को है।
ये भी पढ़े: 2019 के इतिहास में इसलिए यादगार बना रहेगा सुप्रीम कोर्ट
मई की शुरूआत आपको एक अन्य लंबा वीकैंड प्रदान करेगी क्योंकि महाराष्ट्र दिवस शुक्रवार को है। 7 मई गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के लिए छुट्टी है लेकिन बाकी के महीने में आपके लिए कुछ खास नहीं है।
जुलाई का अंत (31 तारीख) आपको एक लंबा सप्ताहांत प्रदान करेगा, जिसमें शुक्रवार को बकरीद है। हालांकि अगस्त आपकी आंखों में आंसू ला देगा।
सामान्यत: इस महीने में बहुत सी छुट्टियां होती हैं लेकिन स्वतंत्रता दिवस तथा गणेश चतुर्थी (22 अगस्त) दोनों ही शनिवार को आ रहे हैं। विसर्जन मंगलवार 1 सितम्बर को है। यही कुछ सांत्वना देने वाली बात है।
अक्तूबर शुरू में ही एक लंबा वीकैंड उपलब्ध करवाएगा क्योंकि गांधी जयंती शुक्रवार को है। मगर दशहरे की छुट्टी रविवार (25 अक्तूबर) को है। दीवाली भी वीकैंड को आ रही है यानी 14 नवम्बर शनिवार को। शुक्रवार को आने वाली क्रिसमस 2020 में आपको अंतिम विस्तारित वीकैंड का मजा उठाने में मदद करेगी।
ये भी पढ़े: 2019 में चिदंबरम समेत कई बड़े नेताओं के लगे कोर्ट में चक्कर