Tuesday - 29 October 2024 - 5:55 PM

अब इस प्लेटफार्म पर भी खरीद सकेंगे हाथ से बने उत्पाद

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। शहरी क्षेत्रों में गरीब तबके के लोगों के हुनर को आगे बढ़ा रहे स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत संचालित कुटीर उद्योगों के उत्पाद अब फ्लिपकार्ट और अमेजन से ऑनलाइन भी खरीदे जा सकेंगे। आवास एवं शहरी विकास मामलों का मंत्रालय इसके लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार कर चुका है और अमेजन के साथ करार की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़े: Taj Mahal के दीदार से क्यों लोग कर रहे हैं किनारा

शहरी विकास सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बताया ‘फ्लिपकार्ट के साथ करार हो गया है और अमेजन के साथ अगले सप्ताह करार को अंतिम रूप दिया जाएगा।’

उनके अनुसार मंत्रालय द्वारा संचालित ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ के अंतर्गत देश के सभी शहरी क्षेत्रों में निर्धन तबके के लोगों को उनके हुनर को निखारने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करिश्मा की ये बोल्ड तस्वीरें

उन्होंने मिशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में कहा कि इन समूहों में प्रशिक्षित लोगों द्वारा बनाए गए हथकरघा सहित रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े उत्पादों की बिक्री अब ऑनलाइन भी की जा सकेगी। इससे गरीबों के हुनर को ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा, बल्कि इन्हें इनके उत्पादों की उचित कीमत भी मिल सकेगी।

मिशन में 5 साल के तहत 12 लाख लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया और इनमें से 5 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई गई, जिससे उन्होंने अपने कुटीर एवं लघु उद्योग शुरू किए हैं।

ये भी पढ़े: हेमंत सरकार बनने के बाद ‘पत्थलगड़ी आंदोलन’ चर्चा में क्यों

मंत्रालय ने पिछले साल की तर्ज पर इस साल शहरी समृद्धि उत्सव व्यापक पैमाने पर पूरे देश मे मनाने का फैसला किया है। इसमें देश भर में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों को इंडिया गेट के राजपथ पर इस साल भी अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com