स्पेशल डेस्क
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में बवाल हो रहा है। इतना ही नहीं देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हिंसा का रूप ले चुका है। आलम तो यह है कि इस मामले में अफवाहों का बाजार भी गर्म होता दिख रहा है। राजनीतिक दल इन अफवाहों के जोर पर अपनी राजनीतिक चमका रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कांव-कांव से गांव-गांव तक नहीं पहुंचेंगे आन्दोलन
इस बीच बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के फायदे को जनता तक पहुंचाने की कोशिशों में लगी है लेकिन अमरोहा में इसका उलट हुआ। दरअसल यहां पर जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की स्थानीय लोगों नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के फायदे पहुंचाने के लिए पहुंचा तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई है।
आनन-फानन में बीजेपी नेता को फौरन वहां से भागना पड़ा। जानकारी के मुताबिक पार्टी की जिला अल्पसंख्यक शाखा के महासचिव मुर्तजा आगा काजमी को शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ले पहुंचे थे लेकिन कुछ लोगों ने उनको घेर लिया और जमकर उनके साथ मारपीट की है।
यह भी पढ़ें : झारखंड : हेमंत सोरेन की ताजपोशी, तीन और मंत्रियों ने भी ली शपथ
यह भी पढ़ें : ‘गला दबाने’ से ‘गले पर हाथ’ लगाने तक बार-बार पलटी प्रियंका
इस मामले में आगा काजमी ने कहा कि जब वह शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ला में एक दुकान पर गया और मुस्लिमों के बीच सीएए और एनआरसी को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा था।
इसी बीच एक राजा अली ने अचानक मेरे ऊपर हमला कर दिया। उसने मेरा गला घोटने की कोशिश की, मैं वहां से जैसे तैसे भागा। उधर मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उसने फौरन मामला दर्ज करके आरोपी को दबोज जिया है। उधर अमरोहा पुलिस भी काफी सर्तक नजर आ रही है।