न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ का ट्रेलर लांच हो चुका है। कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती है। इसीलिए वो अक्सर बेबाक कई अहम खुलासे करती रहती हैं।
इसी क्रम में एक बार फिर कंगना ने पंगा लेते हुए इंडस्ट्री की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने अपने फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन पर सवाल खड़े किये है।
कंगना ने फिल्म पंगा के ट्रेलर लांच के दौरान कहा कि सबसे ज्यादा मजा उन्हें इंडस्ट्री के लोगों से ही पंगा लेने में आता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप लोगों को पता है कि इंडस्ट्री के लोग जिनसे मैंने पंगा लिया है वो सब कितने चार्मिंग हैं। मेरी लाइफ में अच्छी खासी ग्रोथ पंगे लेकर हुई है।
इंडस्ट्री के लोग इतने अच्छे हैं कि वो सामने से नहीं पीछे से वार करते हैं। लोग सामने से प्यार से गले लगाते हैं और पीछे से आपके विरोध में प्लानिंग करते है।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री की हालत ऐसी है कि कोई कब आप पर वार कर दे ये आपको पता भी नहीं चलेगा। इसलिए आपको हर समय तैयार रहना होता है। उन्होंने कहा कि मेरा तो अभी तक का सबसे मजेदार पंगा तो इन्हीं इंडस्ट्री वालों से होता है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि मैं किसी पंगे को लेकर पछतावा नहीं रखती हूं। मेरी लाइफ में अच्छी खासी ग्रोथ पंगे लेकर हुई है।
यही नहीं आगे उन्होंने बताया कि मैंने अपने ही पापा से पंगा लेने की शुरुवात की थी। इसके बाद ही मैने 15 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में आई थी। अगर मैंने उस समय अपने पापा से पंगा नहीं लिया होता तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंचती। इसीलिए कहती हूं कि मेरे लिए हुए सारे पंगे बहुत अच्छे रहे है। इन पंगों से मैनें लाइफ में कुछ न कुछ सीखा है।