न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रेमिका के फोन पर बुलाने पर उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। प्रेमी की घर वालों ने उसे पीटकर लहुलूहान कर दिया और पिटाई से मौत हो गई। मृतक के चाचा ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सीएए से उपजी हिंसा के मायने
मिर्जामुराद क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार के पुत्र प्रेमचंद बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। उसका बेनीपुर (चंगवार) गांव निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग था।
ये भी पढ़े: पत्नी के हत्यारे पति को इस कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा
शुक्रवार की रात दस बजे प्रेमिका ने फोन कर उसे घर बुलाया। इस बीच परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। पकडे़ जाने के बाद युवती के घर वालों ने उसे पीटकर लहुलूहान कर दिया।
आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। एंबुलेंस से घायल युवक को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े: जनवरी से महंगाई की मार, रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में होगा इजाफा