फाजिलनगर । मैन ऑफ़ द मैच सागर कल्याण (120) के आतिशी शतक के बाद फैजान आलम (चार विकेट) की गेंदबाजी से हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली ने पंद्रहवीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर को 57 रन से हराकर जीत लिया।
राज मालती स्टेडियम पावानगर फाजिलनगर में घने कोहरे के चलते दोपहर 12 बजे सुबह शुरू हुए फाइनल मुकाबले में फाजिलनगर के कप्तान जमशेद आलम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया । हरि सिंह क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में नौ विकेट गवांकर 257 रन का विशाल स्कोर बनाया।
सागर कल्याण ने 120 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। सागर ने 46 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके व बारह छक्के भी जड़े। हरजीत सिंह ने 35 रन (20 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), फैज आलम व अनुभव आहूजा ने 31-31 रन बनाए। फाजिलनगर से जमशेद आलम ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट (सातवां, आठवां, नौवां) लेते हुए हैट-ट्रिक पूरी की।
मिलन यादव व साहेब युवराज को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाजिलनगर की टीम निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट गवांकर 200 रन ही बना सकी। प्रियांशु श्रीवास्तव (50 रन, 33 गेंद, नौ चौके, एक छक्के) की अर्धशतकीय पारी के बाद प्रशांत श्रीवास्तव व यशोवर्द्धन ने 33-33 रन जबकि अंशुल कपूर ने 23 रन जोड़े लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके। हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली से फैजान आलम ने चार ओवर में 42 रन देते हुए चार विकेट चटकाए। फैजान ने प्रतिद्वंद्वी टीम का पांचवां, छठां व सातवां विकेट लगातार लेते हुए हैट-ट्रिक भी पूरी की। आज के मैन ऑफ़ द मैच सागर कल्याण को पांच हजार नगद पुरस्कार व ट्राफी डॉ रामानुज पाण्डेय ने प्रदान की।
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता हरि सिंह क्रिकेट क्लब को मुख्य अतिथि कर्नल हर्षबर्धन दुबे ने विजेता ट्राफी व एक लाख पच्चीस हजार का नगद पुरस्कार दिया। उपविजेता आजाद स्पोर्ट्स को विंग कंमाडर दीपांकर ने उप विजेता ट्राफी व पचहत्तर हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। विशिष्ट पुरस्कार में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट हरि सिंह क्लब के फैजान आलम को हीरो बाइक पडरौना के प्रोप्राइटर अजय गुप्ता ने प्रदान की। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर के जमशेद आलम तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एनईं रेलवे के आशीष यादव चुने गए।