Tuesday - 29 October 2024 - 8:02 AM

सीएए : भैसों को नेशनल हाईवे पर लेकर उतरे आरजेडी समर्थक

न्यूज़ डेस्क

पूरा देश नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग में सुलग रहा है। विरोध का रवैया कई जगहों पर हिंसात्मक भी हो गया। इसी क्रम में आज यानी शनिवार को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने बंद का आह्वान किया है। बंद के दौरान समर्थकों ने कई जगहों पर ट्रेनें रोक दी। इसके बाद लोग सड़क पर विरोध में उतर आये। हालांकि, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शांतिपूर्ण बंद की अपील की है।

आरजेडी कार्यकर्ता ने बिहार के हाजीपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की शुरुआत की। यहां समर्थकों ने हाजीपुर मुज्जफ्फरपुर NH-22 को भगवानपुर में बंद करा दिया है। उसके बाद कार्यकर्त्ता भैसों को साथ लेकर नेशनल हाईवे पर आ गये। प्रदर्शनकारियों ने भैंसों के ऊपर पोस्टर टांग रखा है, जिस पर लिखा है ‘काला कानून नहीं चलेगा। मैं भारतीय हूं।’ 

ट्रैक को किया आग के हवाले

वहीं, जहानाबाद में आरजेडी समर्थकों ने जहानाबाद स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोककर ट्रैक पर आगजनी कर दी। साथ ही NH- 110 और NH-83 को भी जाम कर दिया है। आरजेडी समर्थकों का कहना है कि जिस तरीके से सरकार गंगा जमुना तहजीब को बांटने में लगी है हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

समर्थकों ने रोकी ट्रेनें

इसके अलावा अररिया में आरजेडी और कांग्रेस समर्थकों ने मिलकर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जा रही एक ट्रेन को रोक दिया। दरभंगा और वैशाली में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़कें बंद करा दी है। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

हैदराबाद में ओवैसी करेंगे विरोध

दूसरी तरफ हैदराबाद में शनिवार को AIMIM सांसद ओवैसी नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को दरियागंज में काफी हिंसक प्रदर्शन हुआ। इस दौरान दिल्ली गेट में हिंसा कर रहे 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन इसके विरोध में लोग पुलिस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने उन सभी को छोड़ दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com