न्यूज़ डेस्क
जालंधर। मिट्ठापुर इलाके में रहने वाली युवती को शायद नहीं पता था कि प्रेम- प्रसंग में फंस कर वह मोहाली के रहने वाले युवक से शादी तो कर लेगी, लेकिन उसके जीवन में पति का सुख नहीं है। ऊपर से ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उससे मारपीट करने का मामला भी सामने आया।
पीड़ित महिला ने थक- हार कर पुलिस अधिकारियों को शिकायत की और मामला पहुंचा महिला थाने की पुलिस के पास, जहां काऊंसलिंग के दौरान पंचायत में शादीशुदा महिला ने कहा कि 2009 में उसकी शादी हुई थी, पर अभी तक वह औलाद को तरस रही है।
ये भी पढ़े: छात्राओं को फेल की धमकी और यौन शोषण, लड़कियों ने रोते हुए सुनाई आप बीती…
ये भी पढ़े: अब राशन की दुकान पर सस्ती दरों पर मिलेंगे अंडे- मछली!
शादी के बाद पता चला कि पति नामर्द है। उसे कई स्थानों से दवाई लाकर भी खिलाई गई, लेकिन उसे कोई फर्क न पड़ा। पीड़िता का आरोप है कि पति व उसके परिजन उसे मायके घर से दहेज लाने को लेकर भी परेशान करने लगे थे। उसके बाद से वह अपने मायके वालों के घर रहने लगी। हालांकि मामले की जांच महिला थाने की पुलिस द्वारा जारी थी।