स्पेशल डेस्क
विशाखापत्तनम। उप कप्तान रोहित शर्मा (159 रन) और ओपनर लोकेश राहुल (102 रन) के तूफानी शतक के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन डे मुकाबले में बुधवार को विशाखापत्तनम 50 ओवर में पांच विकेट पर 387 रन का बड़ा स्कोर बनाया है। तीन मैचों की वन डे सीरीज में भारत को बने रहने के लिए उसे हरहाल में इस मुकाबले को जीतना होगा। जवाब में वेस्टइंडीज ने समाचार लिखे जाने तक 6.4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 33 रन बना डाले है।
वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतने के बाद पहले भारत को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 37 ओवर में 227 रन की बड़ी साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा डाला है। रोहित शर्मा ने 138 गेंदों पर 159 रन की पारी के दौरान 17 चौके व पांच जोरदार छक्के भी जड़े हैं।
दूसरी ओर प्रचंड फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों पर 102 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के भी लगाये। इसके बाद विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए लेकिन पंत और अय्यर ने एक बार फिर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया।
पंत ने 16 गेंदों में 39 रन धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय पारी और मजबूती दी। पंत ने इस दौरान चार छक्के व तीन चौके भी जड़े। अय्यर ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों के साथ 53 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट चटकाये।