Saturday - 2 November 2024 - 4:49 PM

गंगा मां से झूठ बोलने की सजा कानपुर में मिली : सज्जन सिंह वर्मा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मध्य प्रदेश के लोकनिर्माण एवं उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मां गंगा से झूठ बोलने की सजा प्रधानमंत्री को कानपुर की घटना में मिली वह राष्ट्रीय जल सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा देश की नदियां देवियों के समान है और गंगा तो हम सबकी मां है। इसलिए ऐसी पवित्र मां से झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे हम लोग भी क्षिप्रा नदी का प्रदूषण दूर नही कर पाये जिसके लिए हम सभी दोषी है जिसको हम सार्वजनिक तौर पर स्वीकार्य भी करते है। आज हमने इंजीनियरों से कहा है कि मुख्यमंत्री से बात कर अन्य विभागो के बजट में कटौती ही क्यों ना करनी पड़े लेकिन हम छिप्रा को अविरल और निर्मल बनाकर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जल पुरूष के मन में नदियों की दुर्दशा को देखकर जो ज्वाला भभक रही है वो उन्हें आधुनिक भारत का भागीरथ बनाती है। हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

जल पुरूष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस देश में नदियों के साथ जो अन्याय हुआ है वह 21वीं सदी के लिए सबसे बड़ा संकट है आज नदियों को हम माई कहते है लेकिन उनसे कमाई करते है। यह नदियों के साथ एक धोखा है। 111 दिन तक गंगा की अविरलता करते हुए इस देश के प्रख्यात वैज्ञानिक एवं संत प्रो0 जी0डी0 अग्रवाल को प्रशासनिक उपेक्षा और समाज की उदासीनता के कारण अपने को बलिदान करना पड़ा। इस देश में नेताओ ने जनता के साथ धोखा किया है सबसे ज्यादा धोखा नदियों को दिया है।

उन्होने कहा कि देश के 101 नदी घाटी के लोग यहां पर उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर एकत्र हुये है जो अपने-अपने इलाके में नदी पुनर्जीवन के लिए प्रयासरत है इनके द्वारा किये गये प्रयास से उज्जैन नगर के लोग सीख लेगे और क्षिप्रा और आस-पास की नदियों को अविरल और निर्मल बनाने का कार्य शुरू करेगे। इसके लिए में भी हमेशा साथ खड़ा रहूगा।

जल जन जोडो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने कहा कि सम्मेलन का उददेश्य नदियों पर कार्य करने वाले देश के सभी पर्यावरणविदों को एक मंच पर लाना है। समाज और सरकार के सहयोग से नदिया कैसे अविरल हो सकती है, इसके लिए सामूहिक पहल प्रारम्भ करना इस कार्यक्रम का उददेश्य है। क्षिप्रा सहित देश की 101 नदियों को अविरल बनाने के लिए जल जन जोडो अभियान सक्रिय है।

जल बिरादरी के संयोजक, कृष्णा नदी पुनर्जीवन पर कार्य करने वाले सत्यनारायण ने कहा कि नदियों को सरकारे प्रदूषित कर रहे है रिवर फ्रेंट डेवलेपमेंट के नाम पर अतिक्रमित और प्रदूषित कर रही है। इसकी लडाई उन्होंने अपने राज्य में अमरावती शहर के राज्य राजधानी क्षेत्र के निर्माण पर लड़ी, नदियों का खनन राजनेताओं की कमाई का जरिया है।

गोदावरी नदी से आये राजेश पंडित ने कहा कि उन्होंने गोदावरी बचाने का सामूहिक प्रयास किया है और इस प्रयास में उनको न्यायिक सहयोग भी मिला है। नासिक और उज्जैन का आपस में बहुत गहरा रिश्ता है जहां हर 12 वर्ष में कुम्भ का आयोजन होता है। जहां करोडों लोग आते है ऐसे स्थानों को अविरल एवं निर्मल रखना समाज की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बालकृष्ण शर्मा ने की उन्होंने कहा कि नदी की पहचान उसके नाद से होती है नाद का मतलब स्वर है। जो नदी कल-कल आवाज के साथ बहती है वही नदी अविरल और निर्मल होती है। मानव के लालच ने नदियों से यह अविरलता एवं निर्मलता छीन ली है। सृष्टि जल के बिना संभव और जीवन भी जल के बिना संभव नहीं है विनाश भी जल के अभाव मेे होगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ नलिनी लंगर ने किया, इस अवसर पर छतरपुर की पुनिया बाई, टीकमगढ की किरन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रंजन धीगरा, रविप्रकाश लंगर, आर जे पाठक, असलम लाला, सजेन्द्र खरात, रमेश शर्मा, पुरूषोत्तम वशिष्ठ, कमल भुराडिया, अनिल शर्मा, रामकृष्ण शुक्ला, सुधीन्द्र शर्मा, विमल गर्ग आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : नए कानून से क्या घुसपैठियों की नागरिकता को खतरा ?

यह भी पढ़ें : नये साल में होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com