न्यूज़ डेस्क
तेहरान। ईरान के तेहरान विश्वविद्यालय ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो 100 विभिन्न भाषाओं को समझ, बाेल और अनुवाद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह चेहरों को पहचान सकता है और फुटबॉल को किक भी मार सकता है।
आईआरआईबी टीवी रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग ने चार साल में इस रोबोट को बनाकर तैयार किया है। इसका नाम ‘सुरेना’ रखा गया है।
ये भी पढ़े: औलाद नहीं हुई तो, पिता ने बेटी पर किए वार और फिर…
रिपोर्ट के अनुसार यह रोबोट चीजों को उठा सकता है और चेहरों को पहचाने में भी उसे ‘महारत’ हासिल है। साथ ही वह हाथ मिलाकर लोगों का अभिनंदन भी कर सकता है।
ये भी पढ़े: शूटर ने गृहमंत्री को लिखा खून से पत्र, ‘मैं दूंगी निर्भया के दोषियों को फांसी’
सूत्रों की माने तो 170 सेंटीमीटर लंबा और 70 किलोग्राम वजनी सुरेना प्रति घंटा 0.7 किलोमीटर की गति से चलने में सक्षम है और उबड़- खाबड़ जमीन पर भी यह आगे- पीछे और दाये- बायें मुड़ सकता है। इसके अलावा भी इसमें मनुष्यों के समान कई गुण निहीत हैं।