Wednesday - 30 October 2024 - 5:04 AM

कुशीनगर पहुंची मशाल दौड़

15वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन  कल

कुशीनगर। लखनऊ से शहीदों की कुर्बानी की याद दिलाते हुए चली मशाल दौड़ अब अब अपने अंतिम चरण में कुशीनगर पहुंच चुकी है। शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी स्मारक संस्थान के तत्वावधान में आयोजित यह मशाल दौड आज शाम कुशीनगर पहुंची जहां इस दौड़ का दिग्गज एथलीटों ने स्वागत किया। कुशीनगर में रात्रि विश्राम के बाद यह दौड़ कल (14 दिसम्बर) को फाजिलनगर पहुंचेगी।

फाजिलनगर के पावानगर स्थित महावीर इंटर काॅलेज ग्राउंड में कल अमर जवान ज्योति के प्रज्जवलन के साथ ही 15वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता  का शुभारंभ होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन कल सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि ओलंपियन हाॅकी प्लेयर एसवी सुनील (अर्जुन अवार्डी) करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक देशवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।

मुख्य अतिथि कल सुबह 10 बजे तक फाजिलनगर स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंचेंगे जहां से मशाल के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर मेन बाजार होते हुए, सर्विस लेन के रास्ते बड़े ओवर ब्रिज के  नीचे से फिर सर्विस लेन के सहारे काॅलेज रोड में प्रवेश करेंगे। इसके बाद काॅलेज रोड होते हुए खेल मैदान पहुंचकर प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता में मैचों का आरंभ 15 दिसम्बर से होगा।

मेजर अमिय त्रिपाठी स्मारक संस्थान के संरक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नाकआउट आधार पर आयोजित इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली शीर्ष आठ टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पिछली विजेता आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर, एनई रेलवे, ग्रुप बी में जेन नेक्स क्रिकेट अकादमी पटना, अखिल इंफ्रा लखनऊ, ग्रुप सी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड, केजी कोल्ट्स दिल्ली और ग्रुप डी में हरि सिंह क्रिकेट क्लब व एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब, दिल्ली को प्रवेश दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com