स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभी हाल में ही अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ में सीरीज खेली गई थी। वेस्टइंडीज ने पहले वन डे और टेस्ट क्रिकेट में बड़ी आसानी से अफगानिस्तान को पछाड़ दिया था। वेस्टइण्डीज ने अफगानिस्तान को सिर्फ 13 घंटे 2 मिनट में ही नौ विकेट से हरा दिया। हालांकि अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था।
वेस्टइंडीज की हार पर सवाल इसलिए उठ रहे थे क्योंकि कैरिबियाई टीम इस फॉर्मेट की चैम्पियन रही है। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम भले ही टी-20 में जीत दर्ज की हो लेकिन वन डे और टेस्ट में मिली हार को उनका देश पचा नहीं पा रहा है। आनन-फानन में वहां के बोर्ड ने कड़ा कदम उठाते हुए राशिद खान को कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह एक बार फिर टीम के अनुभवी खिलाड़ी असगर अफगान फिर से कप्तानी सौंप दी है।
क्रिकेट के जानकारों की माने तो राशिद खान को कप्तानी से हटाने के फैसले की नींव लखनऊ में पड़ गई थी। जानकारी के मुताबिक इकाना में मैच के दौरान मुख्य कोच लांस क्लूजनर और राशिद खान के बीच मनमुटाव हो गया था। इसके बाद से तय हो गया था कि उनकी कप्तानी से छुट्टी हो जाएगी।
उधर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी देर किये बगैर केवल एक सीरीज के आधार पर राशिद को कप्तानी से हटा दिया है लेकिन उनके साथी खिलाड़ी गुलबदीन ने कुछ ऐसी बात का खुलासा किया है जिससे खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में है।
उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अफगानिस्तान क्रिकेट भ्रष्टाचार में फंस चुका है। गुलबदीन ने हालांकि किसी खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया है।उन्होंने इसपर कई ट्वीट किये हैं। गुलबदीन ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उसके तार लखनऊ से जुड़े होने की बात कही जा ज रही है। सवाल तो यह भी है कि विश्व क्रिकेट में जो टीम तेजी से उभरकर सामने आ रही हो लेकिन अचानक से उसका प्रदर्शन इतना कमजोर क्यों हो गया।
My dear Afghans, the main reason why i went public is not because i have personal grudge against player or the board. I am going to reveal every persons identity involved in corruption and other misconducts and betrayals against our Nation cricket and its ppl.
— Gulbadin Naib (@GbNaib) December 11, 2019
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे अफगानियो, मेरे सार्वजनिक रूप से सामने आने का कारण यह नहीं है कि मेरा किसी खिलाड़ी या बोर्ड से व्यक्तिगत द्वेष है. मैं उस हर शख्स के नाम का खुलासा करने जा रहा हूं जो भ्रष्टाचार और ऐसे अन्य कदाचार में लिप्त है और देश और इसके लोगों को धोखा दे रहे हैं।
My dear Afghans, the main reason why i went public is not because i have personal grudge against player or the board. I am going to reveal every persons identity involved in corruption and other misconducts and betrayals against our Nation cricket and its ppl.
— Gulbadin Naib (@GbNaib) December 11, 2019
‘एक अन्य ट्वीट में गुलबदीन ने लिखा- आप में से कई लोग पूछेंगे कि मैंने इन लोगों और माफिया सर्कल के बारे में पहले सार्वजनिक तौर पर क्यो नहीं कहा। मुझसे प्रशासन और अन्य संबद्ध पक्षों की ओर से वादा किया गया था कि वे क्रिकेट टीम में आई इस बुराई को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।
My dear Afghans, the main reason why i went public is not because i have personal grudge against player or the board. I am going to reveal every persons identity involved in corruption and other misconducts and betrayals against our Nation cricket and its ppl.
— Gulbadin Naib (@GbNaib) December 11, 2019