न्यूज डेस्क
सेल्फी के शौक से भला कौन बच सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आम जनता तक हर कोई सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाया है। हालांकि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आपने अभी तक कोई सेल्फी नहीं देखी होगी। लेकिन अब सीएम योगी भी सेल्फी के चक्कर में आ ही गए।
सीएम योगी ने कानपुर दौरे में सेल्फी पर हाथ आजमा ही लिया। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के जायजे के लिए सीएम योगी पहुंचे तो मौके को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले ली। उनकी ये सेल्फी लोगों को बहुत पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सीएम योगी की सेल्फी अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं।