स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत ने नेपाल में चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अपना दबदबा कायम रखते हुए जूडो मुकाबलों में पांच स्वर्ण अपनी झोली में डाले हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के उभरते हुए जूडो खिलाड़ी विजय यादव ने स्वर्णिम सफलता हासिल करते हुए सोना जीतकर सूबे का नाम रौशन कर दिया है।
इस बारे में यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव, आयशा मुनव्वर ने बताया कि भारत ने इस चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच स्वर्ण अपने नाम किया है।
बनारस के विजय यादव लगातार यूपी का मान बढ़ा रहे हैं। दक्षिण एशियाई की जूडो प्रतियोगिता में भारत की ओर से -60 किग्रा. भारवर्ग मे भाग लेते हुए उत्तर प्रदेश के विजय कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में विजय यादव ने पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, एंव बांग्लादेश की टीमों से मुकाबला किया।
विजय की उपलब्धियां
- 2012- ताइपे यूथ एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक
- 2013- चीन में यूथ एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
- 2015-कोरिया में ग्रांड प्रिक्स जेजू
- 2016- टर्की में सेमसन ग्रांड प्रिक्स में हिस्सा लिया
- 2107- हांगकांग में एशियन चैंपियनशिप में पांचवां स्थान
- 2017-हंगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया
- 2018- नेपाल में दक्षेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक