स्पेशल डेस्क
मुम्बई। खराब क्षेत्ररक्षण और लचर गेंदबाजी को भूलकर विराट कोहली की टीम को एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में बुधवार को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
यह भी पढ़े : …तो क्या अब इकाना में नहीं होगा IPL मैच !
दोनों टीमों के बीच अभी तक दो टी-20 मुकाबले हुए है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में तीसरे टी-20 मैच से सीरीज का फैसला होगा। दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज इस समय टी-20 की सबसे खतरनाक टीम है।
यह भी पढ़े : बीच मैदान पर हुआ ऐसा कुछ कि खिलाड़ी सहम गए
उसने इस छोटे फॉर्मेट में दुनिया की कई बड़ी टीमों को चौंकाया है। इस वजह से मुम्बई में तीसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर रोमांचक मुकाबले होने के आसार है।
टीम में हो सकता है बदलाव
पिछले दो मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद खराब रही है। इतना ही नहीं क्षेत्ररक्षण के मामले में भी भारत कमजोर साबित हुआ है। गेंदबाजी में युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और खराब फार्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव व संजू को मौका दिया जा सकता है। वाशिंगटन सुंदर ने पांच टी-20 मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही चटकाये।
इसके आलावा उनकी फील्डिंग भी सवालों के घेरे में है। दूसरी ओर पंत का हाल भी कुछ ऐसे ही है। उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है लेकिन उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों ही दोयम दर्जे की नजर आ रही है।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पंत ने अब तक नाबाद 33, 18, 6, 27, 19, 4 रन बनाये हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।
रोहित शर्मा से भी रनों की आस
भारत के सबसे मजबूत खिलाड़ी रोहित शर्मा का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा है लेकिन मुम्बई में रोहित रनों की बारिश कर सकते हैं। केएल राहुल व विराट अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शिवम दुबे से एक बार फिर आक्रामक पारी की उम्मीद की जा सकती है।
वेस्टइंडीज की टीम है प्रचंड फॉर्म में
दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम सीरीज जीतने पर पूरा जोर लगा देगी। अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उसे टी-20 में हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन इस समय उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाज खासकर सिमंस शानदार फार्म में हैं। एविन लुईस, निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायेर जैसे खिलाड़ी छोटे फॉर्मेट में अच्छी-खासी बल्लेबाजी करने का हुनर रखते हैं।
टीमें : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफाने रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमेयर, खारी पियरे, लेंडिल सिमन्स, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स।
मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।