स्पेशल डेस्क
एक महिला टीचर पर बेहद गम्भीर आरोप लगा है। दरअसल एक शादीशुदा महिला टीचर ने एक छात्र को गोद लिया लेकिन इसके बाद
उसने उस लड़के साथ बेहद गंदा काम किया है। महिला टीचर ने गोद लिए 15 साल के छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। पूरा मामला अमेरिका के न्यू जर्सी के ट्रेन्टन का बताया जा रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद महिला टीचर पर स्कूल ने रोक लगा देते हुए बैन कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक इस 15 साल के छात्र को उसे अपने घर से निकाल दिया गया था। इसके बाद महिला टीचर ने उसे लीगल दौर पर गोद लेते हुए गार्जियन बन गईं।
छात्र ने दावा किया है कि टीचर उसके साथ हर दिन शारीरिक संबंध बनाती रही है। पूरा मामला कोर्ट जा पहुंचा है और अभी ट्रायल चल रहा है। गिरफ्तारी भी हुई लेकिन टीचर अभी छुट्टी पर थीं।
्रइतना ही नहीं कोर्ट ने अभी तक सुनवाई चल रही है और बहुत जल्द फैसला आने की बात कही जा रही है। उधर टीचर पर स्कूल जाने पर बैन कर दिया है। टीचर पर मुकदमा चल रहा है और कहा जा रही है कि उसने बच्चे का भविष्य खराब किया और यौन शोषण किया है। इसी के तहत उसपर मुकदमा चल रहा है।
कोर्ट में जो सबूत पेश किया गया है, उसमें पता चला है कि बच्चे की कस्टडी से पहले टीचर उसके बेहद नजदीक हो गई थी। शुरुआती दौर में महिला टीचर उसे गलत तरीके से छूती थी जबकि दूसरी ओर लड़के ने कभी इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं। टीचर ने पहले संबंध बनाने पर दबाव बनाया और उसे अपने पास रखने का भी यही मकसद था।