Friday - 1 November 2024 - 4:47 PM

एनकाउंटर पर उठ रहे हैं सवाल के बीच पढ़े नेताओं के बयान

न्‍यूज डेस्‍क

हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्‍टर गैंगरेप मामले में सभी चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई को संसद से लेकर सड़क तक हर जगह पसंद किया जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एनकाउंटर की तारीफ करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को तेलंगाना पुलिस से सीख लेने की नसीहत दी है। हालांकि, इस नसीहत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने एनकाउंटर के आंकड़े जारी कर दिए।

यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए का दावा किया कि दो साल में 103 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया। यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आंकड़े अपने आप बोलते हैं। जंगल राज अतीत की बात है। अब नहीं है।

पिछले 2 सालों में 5178 मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं, जिसमें 103 अपराधी मारे गए और 1859 घायल हुए। 17745 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया या जेल जाने के लिए अपनी खुद की बेल रद्द कर दी।’

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एनकाउंटर पर कहा, ‘अपनी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिन पर किसी तरह के आरोप लगे थे। मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

बसपा प्रमुख ने कहा कि दुख की बात ये है कि दिल्ली-यूपी में पुलिसकर्मी आरोपी लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुए हैं, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को बदलना होगा। तभी बलात्कारी लोगों की हरकतें रुक सकती हैं, लोगों में कानून का खौफ नहीं है।

मायावती ही नहीं कई अन्य नेताओं ने भी इस एनकाउंटर की तारीफ की है। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हैदराबाद में जो कुछ भी हुआ उससे आज देश की जनता में संतोष है। लोगों में खुशी है कि उन चारों दरिंदों जिन्होंने हैवानियत की थी उनको पुलिस ने मार गिराया।

हालांकि AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर मुठभेड़ की जांच की जानी चाहिए। इस मामले में राज्य सरकार बहुत सक्रिय थी। हमें महिला सुरक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर खुशी जताई।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले पर कहा कि पुलिस का कदम बिल्कुल सही है, मानवाधिकार के नाम पर कभी आतंकी, तो कभी देशद्रोही और ऐसे जघन्य अपराधी को बचाया जाता रहा है. क्या ये मानवाधिकार अपराधियों के प्रति ही जागता है? मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने जो एनकाउंटर किया है, उन्हें एक्ट के तहत इसका अधिकार है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए भी हैदराबाद मामले पर अपनी राय रखी। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ‘हमने तो मध्य प्रदेश में बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया, लेकिन लोअर कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और दया याचिका के कारण न्याय विलंबित होता है।

जब न्याय विलंबित होता है, तो डर खत्म हो जाता है। इसलिए न्याय तुरंत होना चाहिए।’ इसके अलावा शिवराज ने संस्कृत के एक श्लोक का जिक्र करते हुए कहा है, ‘जो दूसरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए। मुझे खुशी है कि न्याय जल्दी मिल गया’।

हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा, ‘जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ।आप चाहते हैं, सिर्फ इसलिए आप किसी को मार नहीं सकते। आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते। आरोपियों के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए थी।’

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर सपा सांसद जया बच्चन ने कहा- ‘देर आया, दुरुस्त आया।’

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com