न्यूज डेस्क
बिग बॉस 13 के घर में दिन पर दिन रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन बिग बॉस ने पारस को उंगलियों के इलाज का बहाना बताकर घर से बेघर कर दिया। इसको लेकर अभी लोगों में सस्पेंस बना ही था कि पारस वापस आयेंगे या नहीं, फिर बिग बॉस ने एक और सस्पेंस बना दिया है।
इस बार सस्पेंस बिग बॉस 13 के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर है। लोग उन्हें जीत का प्रवल दावेदार मानने लगे थे। ऐसे में एक चौकाने वाली खबर आई है कि अब सिद्धार्थ को घर से बेघर किया जाने वाला है।
हाल ही में हुए कैप्टेंसी के टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को दोनों हाथों से धक्का दिया था। तभी से इस तरह कि बातें हो रही हैं कि उनके इस काम की वजह से उन्हें घर से बाहर होना पड़ सकता है। लेकिन यहां मामला तो कुछ और ही है।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला घर में बीमार हो गए हैं। उन्हें टायफाइड हो गया है। इस बीमारी से उबरने के लिए बिग बॉस के घर में आवश्यक इलाज की सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में सिद्धार्थ को घर से बाहर किया जा रहा है।
इस बीमारी को ठीक होने में आमतौर पर आदमी को एक सप्ताह या इससे भी ज्यादा समय लगता है। ऐसे में अगर सिद्धार्थ शुक्ला घर से बाहर जाते हैं और उन्हें दोबारा ठीक होने के बाद वापस आते हैं तब भी वे गेम में पिछड़ सकते हैं।
सिद्धार्थ के घर के बाहर जाने की खबर के बाद से ट्विटर पर उनके चाहने वालों ने कोहराम मचा दिया। इस खबर के आते ही ट्विटर पर लोगों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया। इसकी वजह से ट्वीटर पर #IAmWithSidShukla टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। इसमें अब तक 17 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। इसमें ज्यादातर लोगों का मानना है कि सिद्धार्थ शुक्ला को घर से नहीं जाना चाहिए।
So much of love
So much of support
Only for you Sid #IAmWithSidShukla pic.twitter.com/auwFoRr5IX— Archana (@Archana57015097) December 5, 2019