न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश के रीवा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह करीब छह बजे के आस पास हुई। आमने सामने से हुई टक्कर में बस के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वहां पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरु कर दिया। घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे। घायल यात्रियों के अनुसार, चालक बस तेज रफ्तार से चला रहा था। इस बीच गुड़ बायपास पर वो अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस भीषण टक्कर से बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर और वहां बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। राज्य के बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 26 किलोमीटर दूर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। तेज गति से जा रहे ट्रॉली और कार की आमने-सामने टक्कर हुई थी। इस भिड़ंत में कार में सवार एक बच्ची सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी।