Monday - 28 October 2024 - 8:34 AM

हैदराबाद पहुंचते ही TEAM INDIA ने शुरू की तैयारी

हैदराबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज का आगाज छह दिसम्बर से हो रहा है। पहला मुकाबला छह दिसम्बर को हैदराबाद में खेला जायेगा। दोनों ही टीमें हैदराबाद पहुंच गई है और कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है। भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में बुधवार को जमकर पसीना बहाया है।

अभ्यास सत्र का पूरा वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल नेट्स पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।दोनों टीमों के बीच टी-20 के बाद वन डे सीरीज भी खेली जायेगी। वनडे इंटरनेशनल सीरीज 15 दिसंबर से आयोजित होगी।

https://www.instagram.com/p/B5pYHKRgaWS/

  • पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 6 दिसंबर (शुक्रवार), हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
  • दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 8 दिसंबर (रविवार), तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
  • तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 11 दिसंबर (बुधवार), मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
  • पहला वनडे : 15 दिसंबर (रविवार), चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर 
  • दूसरा वनडे:  18 दिसंबर (बुधवार), विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम प 
  • तीसरा वनडे : 22 दिसंबर (रविवार), कटक के बाराबाती स्टेडियम पर 

 

https://www.instagram.com/p/B5pgHQJAW1P/

 

टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

कैरेबियाई टीमः  कीरन पोलार्ड (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, लेंड्ले सिमंस, फैबियन एलेन, शेरफने रदरफोर्ड, केसरिक विलियम्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेल्डन कोटरेल, खैरी पीयरे, हेडन वॉल्श।

वनडे सीरीज के लिए कैरेबियाई टीमः कीरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एंब्रिस, शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, रेस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, शाई होप, निकोलस पूरन, शेल्डन कोटरेल, अलजारी जोसेफ, खैरी पीयरे, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com