न्यूज डेस्क
कानून व्यवस्था के नाम पर लगातार आलोचना झेल रही योगी सरकार ने जौनपुर, अम्बेडकर नगर, हरदोई, उन्नाव के कप्तान बदले दिए हैं। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। इनमें एसपी ग्रामीण लखनऊ विक्रांत वीर को उन्नाव जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं, मुरादाबाद में 2016 बैच के आईपीएस आदित्य लँगहे को एसपी ग्रामीण लखनऊ पर तैनात किया गया है।
लंबे समय से उन्नाव जिले में तैनात माधव प्रसाद वर्मा को एसपी यूपी 112 लखनऊ में तैनात किया गया। वीरेंद्र कुमार मिश्रा को एसपी सतर्कता यूपी बनाया गया है। इसके अलावा रवि शंकर छवि को जौनपुर से एसपी वीमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में तैनात किया गया।
रवीना त्यागी को एसपी सीबीसीआईडी कानपुर बनाया है। कमलेश्वरी चंद को कानपुर सीबीसीआईडी से हटाकर एसपी पुलिस प्रशिक्षण मेरठ बनाया गया हैअर्पणा गुप्त को एसपी दक्षिणी कानपुर बनाया गया है। अमित कुमार-1 को एसपी हरदोई बनाया गया है। वहीं, अशोक कुमार- ।।। को एसपी जौनपुर बनाया गया है।