न्यूज़ डेस्क
टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता का क्या कहलाता है’ ने दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी है। इसलिए इस सालों तक चैनल की टीआरपी बढाई। इस शो में कार्तिक-नायरा की लवस्टोरी को दर्शक खूब पसंद करते हैं।
इस बीच धारावाहिक की फेम एक्टर नियति जोशी सुर्ख़ियों में है। नियति जोशी यानि की इस शो की सासू मां ने एक बोल्ड फोटो शूट कराया है, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही इन तस्वीरों में नियति पर्पल की बिकिनी में चिल करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्राउन ब्लैक शेड के सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं। दरअसल नियति इन दिनों हॉलिडे मना रही हैं।
नियति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस तस्वीर को शेयर करती हुई नियति ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि ‘मेरे 2 दिन की छुट्टी का सबसे अच्छा उपयोग।’
इन तस्वीरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि शो में सीधी-साधी सास दिखने वाली सास असल जिन्दगी में कितनी बोल्ड हैं।
हर कोई नियति की तस्वीरों को पसंद कर रहा है। फिलहाल वो अपनी इन तस्वीरों के जरिए छाईं हुई हैं। नियति का ये हॉट अंदाज खूब वायरल हो रहा है।