Wednesday - 30 October 2024 - 6:30 AM

महाराष्ट्र पर पहली बार बोलीं सोनिया, जानें क्या कहा ?

जुबिली न्यूज़ डेस्क

महाराष्ट्र में करीब एक महीने लंबे चले सियासी ड्रामे के बाद गुरुवार को शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम में चुप्पी साधे रही कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहली बार खुलकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में महा विकास आघाड़ी (शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस) की सरकार बनने के बाद हम मिलकर बीजेपी के सारे झूठों का पर्दाफाश करेंगे। रातोंरात पासा पलटकर सरकार बनाने के बीजेपी के पैंतरे को सोनिया ने शर्मनाक करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में राज्यपाल ने पूरी तरह बीजेपी के इशारे पर काम किया। बीजेपी का यह कृत्य बेहद शर्मनाक है।’ सोनिया ने कहा कि हमारे गठबंधन को तोड़ने की भरपूर कोशिश की गई।

सोनिया गांधी ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर शपथ ग्रहण में नहीं पहुंच पाने के लिए खेद भी जताया है। उन्होंने लिखा है कि मुझे खेद है कि मैं समारोह में उपस्थित नहीं हो पाउंगी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने लिखा है कि राजनीतिक वातावरण जहरीला हो चुका है। अर्थव्यवस्था चौपट है, किसानों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

पत्र में सोनिया गांधी ने लिखा है, हमने एक कॉमन प्रोग्राम पर सहमति भरी है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम तीनों इसमें मौजूद सभी बिंदुओं को लेकर जुड़े कार्यक्रमों को लागू करेंगे। महाराष्ट्र के लोग भी उम्मीद करते हैं कि हम एक पारदर्शी, जिम्मेदार, सक्रिय सुशासन देंगे और हम सब मिलकर यह संभव करेंगे।

पत्र में उन्होंने लिखा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आई हैं। तीनों पार्टियां ऐसे समय साथ आईं जब देश को बीजेपी से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : मोदी बैडमिंटन : श्रीकांत ने पकड़ी क्वार्टर फाइनल की गाड़ी, लक्ष्य से भटके सेन

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने क्यों कहा- ‘मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com