Friday - 1 November 2024 - 1:56 PM

नोरा का बेहद बोल्ड लुक आया सामने, स्किनफिट टॉप में किया फैंस को इम्प्रेस

न्यूज़ डेस्क

मुंबई। हसीन अदाओं की मल्लिका नोरा फतेही अक्सर अपने डांसिन्ग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। ‘दिलबर’ सॉन्ग से पहचान बनाने के बाद नोरा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी नोरा के दीवानो की संख्या हजारों से कहीं ज्यादा है। सोशल मीडिया पर हसीना की खूबसूरत तस्वीरों को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

https://www.instagram.com/p/B5XwI00pZ2t/

हाल ही में नोरा का बेहद बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है, तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो नोरा इस दौरान ग्रे कलर के स्लीवलेस टॉप और ब्लैक कलर के स्टाइलिश पैंट में नजर आ रही हैं।

स्किनफिट टॉप में नोरा की ब्यूटी गजब की लग रही है। ब्लैक कलर की हील्स से नोरा ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। लुक को कैरी करते हुए हसीना मिनिमल मेकअप, राउंड शेप इयररिंग्स और ओपन हेयर्स में फैंस के दिलों पर कहर ढा रही हैं।

https://www.instagram.com/p/B3WoZSqJiv7/

वर्कफ्रंट पर, नोरा ने ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’ और ‘पछताओगे’ जैसे सुपरहिट सॉन्ग्स से बहुद जल्द अपनी पहचान बनाई हैं। नोरा की फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर में नजर आएंगी।

https://www.instagram.com/p/B4xKVeDJeFb/

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com