स्पेशल डेस्क
लखनऊ। रहकीम कॉर्नवॉल (75 रन पर सात विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने इकलौता टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 187 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया है। जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 68 रन बना लिए थे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान (17) व जावेद अहमदी ने (39) ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े लेकिन वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल की घूमती हुई गेंद के आगे अफगानी बल्लेबाजों की एक नहीं चल सकी। ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ने इब्राहीम जादरान को होल्डर को कैच आउट कराके पहला झटका दिया है।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये इहसानउल्लाह ने अफगानिस्तान के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाना शुरू किया। इहसानउल्लाह जब जमते नजर आ रहे थे तभी रहकीम कॉर्नवाल की घूमती हुई गेंद पर चकमा खा गए, उन्हें होप ने रहकीम कॉर्नवाल की गेंद पर लपका। इहसानउल्लाह ने 24 रन का योगदान दिया।
कॉर्नवाल ने जजई और जादरान के अलावा रहमत शाह (04), असगर अफगान (04), इहसानउल्ला (24), और नासिर जमाल (02) को पवेलियन भेजकर अफगानी बल्लेबाजों को दहशत में डाल दिया।
एक समय में अफगानिस्तान की टीम ने 111 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे। हालांकि वहीं अफगानिस्तान की ओर से जावेद अहमदी ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अफसर जजई और आमिर हमजा ने 32 और 34 रनों का योगदान दिया। इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने पहली पारी में 187 रन का स्कोर बना सकी।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (11) रन के स्कोर पर आमिर हमजा की गेंद परपगबाधा आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये होप भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और केवल सात रन के स्कोर पर राशिद खान का शिकार बने। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 68 रन बना लिए।