Monday - 28 October 2024 - 7:57 PM

आबकारी टीम के हत्थे चढ़े ‘जहर के कारोबारी’

जुबिली न्यूज़ डेस्क 

महोबा। जनपद की आबकारी टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। आबकारी निरीक्षक कुसुमाकर धर के निर्देश में खरेला थाना क्षेत्र के बरायं गांव में छापेमारी की गई। जहां मौके से अवैध तरीके से बनाई गई कच्ची शराब बरामद हुई।

गौरतलब है कि, अक्सर अवैध तरीके से बनाई गई शराब को पीकर कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। इस जहर के कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त निर्देश दे चुके हैं कि इस तरह के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

इसी के मद्देनजर जनपद में अवैध शराब के कारोबार को लेकर आबकारी टीम ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है, बता दें आबकारी टीम ने खरेला थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम बरायं में छापा मारकर कच्ची शराब बरामद की गई है जहाँ मौके से एक कच्ची शराब बनाने वाले व्यक्ति पुष्पेंद्र सिंह उर्फ बउवा पुत्र पंचम को पकड़ लिया गया है,वही मौके से एक व्यक्ति लल्लू सिंह गौतम मौके से फरार होने में सफल रहा। इस छापेमारी में 38 पौवे दिल से ब्रांड के बरामद किये गये है, आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक कुसुमाकर धर, आबकारी सिपाही मुश्ताक़ उल्ला, आबकारी सिपाही हमीद अहमद खान, महिला आबकारी सिपाही संगीता देवी मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर उठी अवाज- संविधान बदल दो मोदी जी

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सियासी ड्रामा : कहीं चाणक्य से चूक तो नहीं हो गई ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com