न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। देश में प्रेम विवाह के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पहले तो घर से भाग कर बाहर शादी कर लेते हैं। फिर एक नया ट्रैंड आया है, जिसमें परिवारवालों से या और अन्य से बचने के लिए शोसल मीडिया पर वीडियो डाल दिया जाता है। जिसमें सीधे तौर पर परिवारवालों और अन्य को दोषी साबित कर दिया जाता है। पहले तो उत्तर प्रदेश में बरेली की साक्षी मिश्रा का मामला चर्चा में रहा था।
बता दें कि एक ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत में भी एक प्रेम कहानी की सामने आई है। यहां भी एक युवती ने खुद का वीडियो वायरल कर परिजनों पर हत्या करने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़े: मिनिमम बैंलेस पर बैंक काट रहे आपकी जेब, पिछले साल ग्राहकों से वसूले 1996 करोड़
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती ने अपने भाई और परिवारवालों पर हत्या करने की आशंका जताई है, साथ ही अपने बालिग होने के प्रमाण भी पेश किए हैं।
युवती के अनुसार परिवार वाले उसके प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे, जिस कारण उसने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है। उसने आरोप लगाया है कि अब परिजनों के इशारे पर पुलिस उसके ससुरालियों को प्रताड़ित कर रही है।
ये भी पढ़े: मुंबई हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए : अमेरिका
ससुरालियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस दबिश दे रही है। उसी से परेशान होकर युवती ने वीडियो जारी किया है। उसने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कबूलते हुए खुद को बालिग बताया है।
युवती ने पुलिस पर ससुरालियों का उत्पीड़न बन्द करने की गुहार लगाई है। साथ ही बताया है कि अगर उसके ससुराल में से किसी की या उसके पति की हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार परिजन होंगे। फिलहाल युवती का ये वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है।