Thursday - 7 November 2024 - 3:24 AM

फडणवीस सरकार को SC से बड़ा झटका, कल होगा फ्लोर टेस्ट

न्‍यूज डेस्‍क

महाराष्‍ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस सरकार को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी सरकार को कल यानी बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा। महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर दिलाएगा, 27 नवंबर की शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक मुद्दों पर सुनवाई को 6 हफ्तों के बाद शुरू करेगा।

खास बात है कि पहले प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे, उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा। फ्लोर टेस्ट में गुप्त मतदान नहीं होगा और इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

अपने फैसले के बाद कोर्ट ने कहा कि संवैधानिक मुद्दों को छूने, लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान रखने और संविधान को कायम रखने की जरूरत है। अदालत ने हरीश रावत, एसआर बोम्मई केस के आधार पर फैसला लिया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक उथलपुथल शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है, जिसमें भूपेंद्र यादव भी पहुंचे हैं। इसके अलावा अब एनसीपी की बैठक भी शुरू हो गई है, इस बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले समेत अन्य बड़े नेता भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो अजित पवार को मनाने की कोशिश जारी है। बता दें कि अजित पवार ने अभी तक डिप्टी सीएम पद का कार्यभार नहीं संभाला है।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। ये बैठक मंगलवार रात नौ बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। यानी अब महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता के खेल का फाइनल उसी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था।

बीजेपी विधायकों की इस बैठक में सभी 105 विधायक शामिल होंगे, इसके अलावा वो निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे जिन्होंने भाजपा का साथ दिया है.

इस बीच एक चौंकाने वाली बात भी हुई। एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलदास बादल डिप्टी सीएम अजित पवार से मिलने के लिए ट्राइडेंट होटल पहुंचे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वे यहां पर क्यों आए हैं तो उन्होंने कहा कि अजित पवार ने मिलने के लिए बुलाया था, बस इसीलिए आया हूं। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव भी ट्राइडेंट होटल पहुंचे थे और अजित पवार के साथ लंबी बैठक की थी।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि सत्यमेव जयते, बीजेपी का खेल खत्म।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com