न्यूज़ डेस्क
जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। फीस बढ़ोतरी के मामले में जेएनयू में उच्चस्तरीय समिति ने सभी पक्षों से बात कर छात्रो को राहत देने की सिफारिश की है। इस मामले में सरकार द्वारा गठित की गयी तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति ने फीस बढ़ोत्तरी पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस को ई-मेल के जरिये अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
इस समिति ने पेश की गयी अपनी सिफारिश में कहा कि जो छात्र बीपीएल से संबंध रखते हैं ।उन सभी को यूटीलिटी और सर्विस चार्ज में 75 प्रतिशत की छूट मिलनी चाहिए। इसके अलावा जेएनयू के अन्य सभी छात्रों को 50 प्रतिशत तक की छूट देने की सिफारिश भी समिति ने की है।
गौरतलब है कि फीस बढ़ोतरी के मामले में जेएनयू के छात्र सड़क पर उतर आये थे। और कई दिन तक विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति बनाई थी। इस समिति ने फीस बढ़ोतरी के मामले में छात्रों के प्रतिनिधियों से मिलकर प्रतिक्रिया ली।
इसके बाद समिति ने छात्रों के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया को ईमेल के जरिये से डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय को भेजा है। समिति ने जो सिफ़ारिश भेजी है वे सभी स्टूडेंट्स को राहत देने वाली हैं।
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल की टाइमिंग में बदलाव के बाद कई दिनों तक स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद छात्र 18 नवंबर को इकट्ठे होकर संसद भवन को घेरने जा रहे थे।
इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी। इसमें कई छात्र और छात्राओं को काफी चोट आई थी। साथ ही पुलिस ने सैकड़ों स्टूडेंट्स को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, बाद में उनको छोड़ दिया गया था।