स्पेशल डेस्क
ढाका। 18 मार्च और 21 मार्च को विश्व एकादश बनाम एशिया एकादश के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दो मुकाबले के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के सात खिलाडिय़ों को टीम में शामिल करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : संन्यास पर माही से बात करेंगे दादा
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस चाहती तो…
यह भी पढ़ें : एमपी में भी कर्नाटक जैसे नाटक की तैयारी!
इसके लिए उसने सात भारतीय खिलाडिय़ों को टीम में शामिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड से गुजारिश की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है।
हालांकि बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कोई जवाब नहीं दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है और बीसीसीआई के पास भेजा है। इस प्रस्ताव पर गौर करे तो बीसीबी ने सात भारतीय खिलाडिय़ों को एशिया एकादश में शामिल करने के लिए कहा है।