Friday - 1 November 2024 - 4:17 PM

देश में सबसे महंगा है दिल्ली का खान मार्केट

न्यूज डेस्क

यदि आप राजधानी दिल्ली के खान मार्केट में किराए पर दुकान लेने की सोच रहे हैं तो एक बार किराए को लेकर पड़ताल कर ले। खान मार्केट में दुकान लेना इतना आसान नहीं है। खान मार्केट को लेकर एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि यह देश का सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है। वहीं पूरी दुनिया में यह 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है।

दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित खान मार्केट में यदि आप दुकान किराए पर लेना चाहते है तो इसके लिए आपको भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ेगी। खान मार्केट में दुकान किराए पर लेने का सालाना खर्च 243 डॉलर प्रति वर्गफुट है।

वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड की चालू वर्ष की रिपोर्ट में खान मार्केट एक स्थान ऊपर चढ़ गया है। पिछले साल यह 21वें स्थान पर था।

पिछले साल खान मार्केट में दुकान किराए पर लेने का सालाना खर्च 237 डॉलर प्रति वर्गफुट था। सूची में पहले स्थान पर हॉन्गकॉन्ग का कॉजवे बे है। यहां किराए का सालाना खर्च 2,745 डॉलर प्रति वर्गफुट है।

दूसरे स्थान पर है न्यूयॉर्क का फिफ्थ एवेन्यू

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर न्यूयॉर्क का अपर फिफ्थ एवेन्यू है। यहां सालाना औसत किराया 2,250 डॉलर प्रति वर्गफुट है। सूची में तीसरे स्थान पर लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट है, जहां सालान औसत किराया 1,714 डॉलर प्रति वर्गफुट है।

चौथे स्थान पर पेरिस का एवेन्यू डेस चैम्प्स एलिसेस है। यहां का औसत किराया 1,478 डॉलर प्रति वर्गफुट है। इटली का मिलान पांचवा सबसे महंगा मार्केट है, जहां औसत सालान किराया 1,447 डॉलर प्रति वर्गफुट है।

भारत के महानगरों में किराए में आई तेजी

वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड की इस रिपोर्ट में भारतीय बाजार को लेकर कहा गया कि यहां पिछले कुछ सालों में किराए में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके कारणों को लेकर कहा गया है कि अच्छे और बड़े मॉल में बड़े ब्रैंड के लिए कम जगह उपलब्ध हैं, ऐसे में दुकानें ऐसे बाजार की ओर आकर्षित हो रही हैं, जहां फुटफॉल ज्यादा हो। आगे कहा गया है कि, महानगरों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नै जैसे शहरों में किराया तेजी से बढ़ा है। छोटे शहरों में उतनी तेजी नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : तो क्या ग्रेटा थुनबर्ग समय यात्री हैं

यह भी पढ़ें : … तो मोदी बैडमिंटन से भी किनारा कर सकती हैं सायना !

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र मामले पर मंगलवार को फैसला सुनाएगी SC, पवार ने किया बड़ा खुलासा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com