लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच सैफ (42 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की सहायता से डीएससी इलेवन ने डे ग्लोब पार्क ट्विन ट्राफी टी20 कारपोरेट क्रिकेट (एलीट ग्रुप) टूर्नामेंट का खिताब एलीना क्लब को 14 रन से मात देकर जीत लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में डीएससी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैफ (42 रन, 36 गेंद, 6 चौके), जीशान शाजी (नाबाद 37 रन, 39 गेंद, 3 चौके), संजय गुप्ता (11) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। एलीना क्लब से राहुल चौधरी व मोइन ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलीना क्लब की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सकी।
टीम से कामरान (38 रन, 44 गेंद, 3 चैके, एक छक्का), सत्यप्रकाश (27) व सौरभ भल्ला (24) ही टिक कर खेल सके। डीएससी इलेवन से सैफ, अहसान व नासिर सिद्दीकी ने दो-दो विकेट चटकाए। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ़ द सीरीज साद (जेएम वारियर्स), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सैफू (डीएससी इलेवन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विश्वजीत (एसएसएस लीगल), सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर जीशान शाजी (डीएससी इलेवन) चुने गए। फेयर प्ले अवार्ड मावरिक्स टीम और इमर्जिंग टीम अवार्ड ब्लेज विलो को दिया गया।
इसी के साथ टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप का खिताब मावरिक्स ने केएन इंफ्रा को छह विकेट से हराकर जीता। समापन समारोह में लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव के साथ दिव्य नौंटियाल, अनुपम त्रिपाठी और अंशुल शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए।