स्पेशल डेस्क
मुम्बई। महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद से राजनीति घमासान चरम पर है। बीजेपी को रोकने के लिए शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस को किसी भी कीमत पर महाराष्ट्र की यह सरकार स्वीकार नहीं हैं।
दूसरी ओर मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है और सोमवार को दोबारा इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी। उधर एनसीपी की ओर से अजित पवार को मनाने का खेल भी चल रहा है लेकिन अजित पवार ने साफ कर दिया चाहे कुछ भी अब वह पीछे हटने को तैयार नहीं है।
अजित पवार को मनाने के लिए जयंत पाटिल खुद उनसे मिलने गए थे लेकिन अजित पवार ने जयंत पाटिल से कहा कि इसी में एनसीपी का फायदा है। इसके बाद अजित पवार ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर डिप्टी सीएम मेंशन किया।
I am in the NCP and shall always be in the NCP and @PawarSpeaks Saheb is our leader.
Our BJP-NCP alliance shall provide a stable Government in Maharashtra for the next five years which will work sincerely for the welfare of the State and its people.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 24, 2019
https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1198549352396013568
अजित पवार ने ट्वीट करके PM नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। अजित पवार ने राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेताओं को भी ट्वीट के जरिए शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया।
माननीय गृहमंत्री @AmitShah जी, आप की शुभ कामनाओं के लिए धन्यवाद| https://t.co/rEHgg1kHPX
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 24, 2019
यह भी पढ़ें : अमेरिकी बाजार में हॉट केक की तरह है गोबर की मांग
यह भी पढ़ें : क्या कमलनाथ सरकार लोगों को नशे की ओर धकेलना चाहती है !
उन्होंने कहा कि हमने महाराष्ट्र को स्थायी सरकार दी है और राज्य के विकास-भलाई के लिए काम करेंगे। बता दें कि एनसीपी ने अजित पवार की जगह विधायक दल का नेता जयंत पाटिल को बनाया है। इसके बाद से जयंत पाटिल विधायकों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
इसी के तहत रविवार को जयंत पाटिल ने अजित पवार से मिलने का फैसला किया था लेकिन मुलाकात के बाद अजित पवार ने एक बार फिर एनसीपी के हित की बात करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ महाराट्र सरकार में शामिल रहने में ही सबकी भलाई है।